गेहूं की नई किस्में: कम समय में ज्यादा उत्पादन का राज़
November 11, 2025, 10:46 pm
देशभर में गेहूं किसानों के लिए अब नई उन्नत किस्में जैसे HD-2967, PBW-550 और DBW-187 वरदान साबित हो रही हैं। ये किस्में कम समय में पकती हैं, रोग प्रतिरोधी हैं और उत्पादन 10–15% ज्यादा देती हैं। संतुलित खाद और समय पर सिंचाई से पैदावार बढ़ाई जा सकती है।